Pm Aawas Yojana First Kist installment Kab Jari Hoga : प्रधानमंत्री आवास योजना फर्स्ट किस्त इंस्टॉलमेंट कब जारी होगा?

Pm Aawas Yojana First Kist installment Kab Jari Hoga : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त को लेकर सभी लोग इंतजार कर रहे हैं जानकारी के लिए मैं सभी दर्शकों को बताना चाहूंगा लगभग ₹40000 ट्रांसफर सभी के खाते में कर दिए गए हैं पेमेंट आप ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन के माध्यम से चेक कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी लोग अपने-अपने नए घर बनवाने के लिए 120000 रुपए का आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की तरफ से मांग रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में जिन भी व्यक्ति का नाम आया है उनका पैसा खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया गया है यह पैसा तीन किस्त में आएगा प्रथम किस्त में आपको ₹40000 से लेकर ₹50000 के बीच दिया जाएगा।

Pm aawas Yojana First Kist 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ आवास देने का लक्ष्य है जिसमें से दो करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में और एक करोड़ आवास शहरी क्षेत्र में दिए जाने का लक्ष्य को रखा गया है ग्रामीण प्रधान से यदि अपना भी नाम सूची में डलवाए थे तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम मेरिट सूची के जरिए सभी कमजोर आर्थिक उम्मीदवारों को ₹40000 का राशि मिलेगा।

120000 रुपए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को दिए जाएंगे

जैसा कि आप लोगों को यह मालूम है यह किस्त तीन बार करके जारी किया जाता है प्रथम किस्त ₹40000 खाते में जारी कर दिए गए हैं दो किस्त और बच रहा है कुल मिलाकर कमजोर आर्थिक व्यक्ति को एक लाख 20 हजार रुपया दिया जाता है।

इन सभी लोग शामिल होंगे पीएम आवास योजना में।

♦ जिनका कच्चा मकान है

♦ घर पर कोई चार पहिया वहां नहीं होनी चाहिए

♦ आर्थिक स्थिति जिनका कमजोर है

♦ राशन कार्ड में नाम है

♦ पक्की छत नहीं होनी चाहिए

♦ कोई भी शास्त्र लाइसेंसी नहीं होनी चाहिए

♦ परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख रुपए से कम होने चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना पहली किस्त इस तरीके से करेंगे चेक

STEP 1 :- सबसे पहले पीएम आवास योजना फर्स्ट किस्त देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे।

STEP 2 :- गूगल पर सर्च करेंगे pmayg.nic.in नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे।।

STEP 3 :- वेबसाइट पर Awassoft ऑप्शन दिखाईदेगा

STEP 4 :- प्रधानमंत्री बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करेंगे

STEP 5 :- एडवांस सर्च विकल्प दिखाई देगा।

STEP 6 :- अपना राज्य जिला तहसील ब्लाक पंचायत सेलेक्ट करें और उसे पर अकेले के करें।

STEP 7 :- दिया गया जानकारी के जरिए आप सभी लोगों को यह पता कर सकेंगे कि आपका खाता में पैसा आया है या फिर नहीं।

Also Read More………

Leave a Comment