Google Pixel 9 Pro Deal: स्मार्टफोन की दुनिया में गूगल पिक्सल का भी काफी बड़ा नाम हो चुका है और इस मोबाइल में दमदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है इसी के साथ बैटरी और डिस्प्ले की भी काफी चर्चा होती रहती है. यदि आप लोग भी गूगल पिक्सल को खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसा ही ऑफर लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप ₹10000 तक की बचत कर सकते हैं. जानते हैं Google Pixel 9 Pro पर गजब के ऑफर के बारे में-
Google Pixel 9 Pro का डिस्प्ले
Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगाया गया है. इसमें HDR सपोर्ट है.
Google Pixel 9 Pro की बैटरी
Google Pixel 9 Pro फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 45W फास्ट चार्जिंग है. इसमें WiFi 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Google Cast, GPS, GLONASS, GNSS और USB टाइप-C पोर्ट है.
- अगर देते है किराये पर मकान-दूकान, तो कर ले ये काम, नहीं काटने पड़ेंगे कचहरी के चक्कर
- Puma Running Shoes: ₹4500 के प्यूमा शूज़ को सिर्फ़ ₹600 में पाएँ…
- 493 रुपए जेब में डालकर पहुंच जाओ दुकान पर, मिल रहा है 6000mAh और 12GB वाला धांसू 5G स्मार्टफोन
- 200MP कैमरा के साथ iPhone की पुंगी बजा देगा Oneplus का ये स्मार्टफोन, जानें खासियत
- AFG vs AUS Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच पूर्वावलोकन, संभावित प्लेइंग XI और भविष्यवाणी
Google Pixel 9 Pro में कैमरा
कंपनी ने Pixel सीरीज के इस फ्लैगशिप डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP वाइड, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP टेलीफोटो सेंसर है, जो 5x जूम से लैस है. इन तीनों लेंस का अपर्चर ƒ/1.68, ƒ/1.7 और ƒ/2.8 है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Google Pixel 9 Pro में 42MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 103 डिग्री है। इसमें ऑटो-फोकस फंक्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स को खुद टैप करके फोकस करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Google Pixel 9 Pro की कीमत
Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की कीमत 109,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। आप इस फोन को क्रोमा से रोज क्वार्ट्ज, पोर्सिलेन, हेजल और ऑब्सीडियन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro पर डील
ICICI बैंक Google Pixel 9 Pro पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर 5,178 रुपये की मासिक EMI मिल रही है। हैंडसेट पर 90,000 रुपये से अधिक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।