3,913 रुपये में खरीदें चमचमाता iPhone 16, जानें क्या प्लान… | iPhone 16 Discount News

iPhone 16 Discount News: एप्पल कंपनी का आईफोन खरीदना हर किसी का सपना होता है और यदि आप लोग भी अपना सपना साकार करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इन दोनों आईफोन 16 पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके चलते आसानी से आप इस मोबाइल को खरीद सकते हैं. iPhone 16 Discount News में आज हम आपको बताएंगे आईफोन 16 पर मिलने वाले डिस्काउंट और इसके कुछ दमदार फीचर्स के बारे में-

iPhone 16 Features

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16 में A18 चिप दी है। इसमें 5-कोर GPU दिया गया है। इससे डिवाइस पुराने वर्जन के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करेगा। इससे यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इसके अलावा फोन SOS कार डिटेक्शन को सपोर्ट करता है। iPhone 16 स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में iPhone 15 की तरह डायनेमिक आइलैंड फीचर दिया गया है। इसमें एक्शन बटन भी दिया गया है, जिससे यूजर फोटो क्लिक कर सकते हैं।

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP फ्यूजन प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। इसमें LED लाइट दी गई है। इसका कैमरा 4x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। iPhone 16 के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ सेल्फी भी क्लिक की जा सकती है। इसके कैमरे के जरिए फुल फोकस और डेप्थ कंट्रोल के साथ शानदार पोर्ट्रेट फोटो क्लिक की जा सकती है।

Apple के iPhone 16 में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। Apple का दावा है कि iPhone 16 की बैटरी फुल चार्ज होने पर 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। इससे 30 घंटे तक का ऑडियो बैकअप टाइम मिलता है। इसके अलावा iPhone में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

iPhone 16 Price और iPhone 16 Discount News

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज़ सेल में iPhone 16 फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस हैंडसेट को अलग-अलग स्टोरेज मॉडल और ब्लैक, पिंक, टील, ब्लू और व्हाइट जैसे रंगों में ऑर्डर किया जा सकता है। अब अगर ऑफर्स पर नजर डालें तो iPhone 16 फोन पर एक्सिस बैंक 4,495 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस आईफोन पर 3,913 रुपये प्रति महीने की EMI ऑफर की जा रही है। इस नए स्मार्टफोन पर 60,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

1 thought on “3,913 रुपये में खरीदें चमचमाता iPhone 16, जानें क्या प्लान… | iPhone 16 Discount News”

Leave a Comment