TVS Zeppelin R Launch Date in India: टीवीएस कंपनी सेगमेंट की माइलेजबल बाइक्स के जनि जाती जाती है, कंपनी अब कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक के बाद अब क्रूजर बाइक को लांच करने की तयारी में है, जिसका नाम TVS Zeppelin R है रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की जेपलिन आर बाइक अभी आपने टेस्टिंग स्टेज में चल रही है जिसके बाद बहुत जल्द भारतीय मार्किट में देखने को मिलेगी।
TVS Zeppelin R Launch Date in India
बात करे TVS Zeppelin R Launch Date in India की तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की TVS Zeppelin R बाइक को 22 अगस्त 2024 के अंत तक लांच कर दिया जायेगा। हलाकि अभी कंपनी की तरफ से बाइक के लांच डेट के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है।
TVS Zeppelin R Price in India
बात करे TVS Zeppelin R Price in India की तो इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए शुरुआती कीमत है, कंपनी इस बाइक को काफी कलर ऑप्शन के साथ लांच करेगा।
TVS Zeppelin R Engine
बाइक को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 220cc का BS6 लिक्विड कूल्ड पॉवरफुल इंजन ऑफर करती है, जो 8500 आरपीएम पर 20 bhp की मैक्स पावर और 7000 आरपीएम पर 18.5 Nm की पीक टॉर्क को जनरेट करता है, इसके आल्वा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
TVS Zeppelin R Mileage
बात करे बाइक के माइलेज की तो ये बाइक लगभग 44 Kmpl का शानदार माइलेज देता है, जिसकी वजह से ये बाइक काफी डिमांड में है, इसमें 20 लीटर का बिग फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है।
TVS Zeppelin R Features
कंपनी की तरफ से TVS Zeppelin R बाइक में काफी एडवांस फीचर्स दिए गए है इस बाइक में डिजिटल ट्रिपमीटर, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, पास स्विच, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल डिस्प्ले, इंजन किल स्विच, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, फ्यूल गेज, डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल, ट्विन चैनल ABS जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।
TVS Zeppelin R Suspension & Brakes
बाइक में सस्पेंशन का काम करने के लिए फ्रंट साइड में 41mm USD फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन और रियर साइड में मोनोशॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन दिया गया है, इसके आल्वा फ्रंट साइड में पटल डिस्क ब्रेक और रियर साइड में पेटल डिस्क रियर ब्रेक दिया गया है।
TVS Zeppelin R Rivals
TVS Zeppelin R बाइक का मुकाबला भारतीय मार्किट में Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield Bullet 350, TVS ADV और Kawasaki W175 जैसे बाइक्स के साथ होगा।